Posts

Showing posts with the label parenting

Catch them young

Image
- Chandrashekhar Sangoi Twitter: @simplewords48  simplewords48@gmail.com This incident dates back to when I was about 9 years old. I was playing in the veranda at my maternal grandmother’s and a person, who was from my own village, passed from nearby. On seeing me on the way, he initiated a small talk with “how are you Chandrashekhar?” "I'm fine", I replied. And then he walked away. Then, my cousin elder brother, who had also come there on vacation, reached me and asked about that gentleman. I said, “He was an uncle from my village". “Did you offer him a pale of water?” I said, "no". On hearing this, he scolded me and said- “don’t you even know that if an acquaintance passes by our house, it is customary for us to offer them water at least?” I just nodded my head in denial. Seeing my naivety, he smiled lightly. He pacified his anger and said in a sweet voice that love, respect, and empathy are human virtues. At that time, I could not understand the meaning

उज्‍ज्‍वल भविष्य की नींव आपके आँगन में!

Image
चन्‍द्रशेखर संगोई simplewords48@gmail.com यह घटना उस समय की है जब मेरी उम्र लगभग 9 वर्ष की थी। मैं अपने ननिहाल में घर के बाहर खेल रहा था और वहीं पास के रास्ते से एक व्यक्ति जा रहे थे , जो कि मेरे ही गाँव के रहने वाले थे। रास्‍ते मे मुझे देखकर उन्‍होने मुझसे कहा , कैसे हो चंद्रशेखर ? “ मैं ठीक हूँ ”, मैंने जवाब दिया। इतना सुनने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखी और वहाँ से चले गए। वे निकले ही थे कि मेरे बड़े भाई ( मामा जी के लड़के ) मेरे पास पहुँचे और उन्होंने पूछा कि जो सज्जन थोड़ी देर पहले तुमसे बात करते हुए यहाँ से गुजरे वह कौन थे ? मैंने कहा , “ मेरे ही गाँव के एक व्यक्ति थे ” । क्या तुमने उनसे पानी के लिए पूछा ? मैंने कहा , “ मैंने नहीं पूछा ” । इतना सुनते ही उन्होंने मुझे डाँट लगाई और कहा कि , क्या तुम इतना भी नहीं जानते कि कोई परिचित हमारे घर के पास से गुजरे तो उन्हें कम से कम बिना पानी पिलाये नहीं जाने देना चाहिए ? मैंने “ न ” के इशारे में अपनी गर्दन हिलायी। मेरे भोलेपन को देखकर , भैया हल्‍के से मुस्‍कुराये। उन्‍होने अपना गुस्‍सा शांत किया और मधुर वाणी में बोले